Former India pacer Chetan Sharma was on Thursday appointed chairman of the senior national selection panel by the BCCI's Cricket Advisory Committee, which also picked Mumbai's Abey Kuruvilla and Odisha's Debasis Mohanty in the five-member team. The new panel was formed on the sidelines of the Board's 89th Annual General Meeting.
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने गुरुवार को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया, सीएसी ने 5 सदस्यीय टीम में मुंबई के अबे कुरुविला और ओडिशा के देबाशीष मोहंती का भी चयन किया, बीसीसीआई की अहमदाबाद में 89वीं सालाना आम बैठक के मौके पर ही नए पैनल का गठन किया गया, अगर आप पूरे पैनल पर नजर डाले तो पाएंगे इसमें चार तेज गेंदबाज और एक बायें हाथ के स्पिनर है, बीसीसीआइ ने जिस पांच सदस्यों वाली चयन समिति का ऐलान किया है, उसमें एक भी विशुद्ध बल्लेबाज नहीं है।
#ChetanSharma #BCCI #Selectionpanel